कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही शिकायतों पर गंगा प्रदूषण के अधिशाषी अभियन्ता के कसे पेंच
इलाहाबाद । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की(सड़क को छोड़कर) समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी लेते हुए कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के पेंच कसे। जो निर्माण कार्य चल रहे है उनमें पैकेपेड, समाज कल्याण विभाग, आवास विकास परिषद, यूपीपीसीएल, लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, जल निगम एवं गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई आदि विभागों की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभागों के अधिकारियों से विभागवार जानकारी लेते हुए उन्हे निर्देशित किया कि कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करा लिया जाये नहीं तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई के अधिशाषी अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आपके कार्यों की शिकायते मिल रही है कि लग रहा है कि कार्य समय से पूर्ण नहीं हो पायेगा, जिस पर अधिशाषी अभियन्ता गंगाप्रदूषण ने बताया कि हमारे पास 204 केएम का कार्य है जिसमें से 194 केएम कार्य को पूरा करा लिया गया है। 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और बरसात के बाद शेष कार्य को भी पूरा कर लिया जायेगा।




Add Comment