ताजा-खबरें
इलाहाबाद राज्य

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर यातायात प्रतिबंध

प्रयागराज ।  कुम्भ मेला 2019 के स्नान पर्व पौष पूर्णिमा (दिनांक 21.01.2019) को दृष्टिगत प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये भारी कामर्शियल वाहनों का जनपद प्रयागराज में दिनांक 20.01.2019 प्रातः 05:00 बजे से दिनांक 22.01.2019 को नो इन्ट्री समयावधि 11:00 बजे तक निम्मानुसार प्रतिबन्धित रहेगा ।

उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह ने बताया कि 1. रीवा / मिर्जापुर की तरफ से प्रयागराज होकर वाराणसी / जौनपुर / लखनऊ / प्रतापगढ़ की ओर जाने वाले भारी कामर्शियल वाहन ।
2. वाराणसी / जौनपुर / लखनऊ / प्रतापगढ़ रूट से प्रयागराज होकर रीवा / मिर्जापुर / कौशाम्बी / फतेहपुर / कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन ।
3. कौशाम्बी से प्रयागराज शहर क्षेत्र की तरफ आने वाले वाहन ।
4 . भारी कामर्शियल वाहन निम्मानुसार आवागमन कर सकेंगे ।

उन्हीने बताया कि  कानपुर/फतेहपुर से प्रयागराज होकर वाराणसी /चन्दौली / बिहार की तरफ जाने वाला यातायात :- फतेहपुर से रायबरेली- प्रतापगढ़-मुंगरा बादशाहपुर-मछलीशहर -जौनपुर-जलालपुर-फूलपुर-बाबतपुर एयर पोर्ट-मंगारी- पलहीपट्टी -चैबेपुर -राजवारी-सैदपुर- चहनियां- सकलडीहा-चन्दौली- सैयदराजा-बिहार में प्रवेश करेगा |या फतेहपुर से रायबरेली-प्रतापगढ़-मुंगराबादशाहपुर-मछलीशहर-मड़ियाहू-भदोही-औराई -कछवां-राजातालाब -अखरी बाईपास-नारायण बाईपास- चन्दौली- सैयदराजा- नौबतपुर-बिहार प्रवेश करेगा |

कुलदीप सिंह ने बताया कि  कौशाम्बी से प्रयागराज होकर वाराणसी की ओर जाने वाला यातायात :- कौशाम्बी की तरफ से प्रयागराज होकर वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहनों को कोखराज (कौशाम्बी ) से डायवर्ट कराया जायेगा जो कोखराज – हंडिया बाईपास होकर जायेंगे | वापसी हेतु भी उक्त मार्ग का प्रयोग किया जा सकेगा |
o कानपुर से प्रयागराज होकर बांदा की तरफ जाने वाला यातायात :- फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला होकर बांदा की तरफ जायेगे एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाएगा |

o कानपुर से प्रयागराज होकर मिर्जापुर की तरफ जाने वाला यातायात :- फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला होकर बांदा से अतर्रा – चित्रकूट से सतना – रीवा या चित्रकूट से शंकरगढ़ – जसरा – नारी बारी – मनिगवां से हनुमना से लालगंज होकर मिर्जापुर जायेंगे एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाएगा |

o कानपुर से प्रयागराज होकर रीवां की तरफ जाने वाला यातायात :- फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला होकर बांदा से अतर्रा – चित्रकूट से सतना – रीवां जायेंगे एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाएगा |

o रीवां से प्रयागराज होकर वाराणसी की तरफ जाने वाला यातायात :- रीवां (म०प्र०) थाना मनिगवां से हनुमना होते हुये मिर्जापुर तथा वहां से वाराणसी एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जायेगा |

o रीवां से प्रयागराज होकर लखनऊ की तरफ जाने वाला यातायात :- रीवां से सतना – चित्रकूट या नारीबारी से बाएं मुडकर शंकरगढ़ , मऊ , कर्वी , बांदा से चिल्ला पुल पार कर बिन्दकी, फतेहपुर, असनीपुल पार कर लालगंज , रायबरेली से लखनऊ एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जायेगा |

o रायबरेली से प्रयागराज होकर वाराणसी की तरफ जाने वाला यातायात :- रायबरेली से लालगंज, भोपियामऊ चौराहा, रानीगंज मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर से होकर वाराणसी की तरफ जायेंगे एवं वापसी हेतु भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जायेगा |

उन्होंने बताया कि  प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों के वाहनों हेतु पार्किंग प्रबन्ध निम्नवत होगा :
• जौनपुर मार्ग से आने वाले वाहन – छोटे वाहन शेरेडीह तिराहा से पुरानी जीटी रोड से गारापुर तिराहा – चीनी मील पार्किंग, पुरे सूरदास पार्किंग, समयामाई मन्दिर पार्किंग में पार्क कर सकेंगे । बड़े वाहन प्रयाग ढाबा पार्किंग, हरिनाथ पार्किंग में पार्क कराए जायेंगे ।

• वाराणसी मार्ग से आने वाले छोटे वाहन कनीहार रोड से गंगेश्वर महादेव पार्किंग, उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग, एच आर आई छतनाग, पटेल बाग पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे । बड़े वाहनों को कान्हा मोटर पार्किंग स्थल, सरस्वती द्वार पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जायेगा ।

• मिर्जापुर मार्ग से आने वाले छोटे वाहनों को देवरख उपरहार, लघु उद्योग पार्किंग स्थलों में पार्क कराया जायेगा । बड़े वाहनों को सरस्वती हाईटेक पार्किंग स्थल में पार्क कराये जायेंगे ।

• रीवा मार्ग से आने वाले छोटे वाहन नव प्रयागम, यमुना पट्टी, इंदलपुर, एग्रीकल्चर कृषि भूमि में पार्क कराये जायेंगे । बड़े वाहन धनुहा, एफसीआई पार्किंग स्थल में पार्क कराये जायेंगे ।

• कानपुर मार्ग से आने वाले छोटे वाहनों को पार्किंग स्थल प्लाट न. 17, पीपा पुल कार्यशाला, गल्ला मंडी दारागंज, केपी कॉलेज, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, वि०वि० फुटबाल ग्राउण्ड, बीएचएस ग्राउण्ड, गवर्नमेंट प्रेस ग्राउण्ड में पार्क कराये जायेंगे । बड़े वाहन नेहरु पार्क सैन्य भूमि, सुबेदारगंज सैन्य भूमि, मुंडेरा मंडी में पार्क कराये जायेंगे ।

• लखनऊ , प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले छोटे वाहन भारत स्काउट, बक्शी बाँध कछार, बड़ा बघाडा, रीजनल इंस्टीट्यूट, एमएनआईटी ग्राउण्ड व बड़े वाहन बेला कछार पार्किंग स्थल, चम्पतपुर हनुमना पार्किंग स्थल, पाण्डेय की बाग पार्किंग स्थल में पार्क कराये जायेंगे ।

 श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्किंग स्थल कान्हा मोटर, प्रयाग ढाबा, धनुहा, एफसीआई, नेहरु पार्क, चम्पतपुर हनुमना, पाण्डेय की बाग आदि में वाहन पार्क करने श्रद्धालु एवं स्नानार्थी गण फ्री शटल बस सेवा (दिनांक 21.01.2019) के जरिये निर्धारित स्थल तक आ सकेंगे ।

About the author

snilive

Add Comment

Click here to post a comment

Videos

Error type: "Forbidden". Error message: "Method doesn't allow unregistered callers (callers without established identity). Please use API Key or other form of API consumer identity to call this API." Domain: "global". Reason: "forbidden".

Did you added your own Google API key? Look at the help.

Check in YouTube if the id youtube belongs to a username. Check the FAQ of the plugin or send error messages to support.