इलाहाबाद । इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव में महासचिव पद के प्रत्याशी शशि प्रकाश सिंह ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वर्तमान में लागू सीआई एस व्यवस्था अधिवक्ताओं एवं वादकरियो के त्वरित न्याय की व्यवस्था पर खरी नहीं उतर रही है जिससे अधिवक्ताओं औऱ वादकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने कहा कि यदि मैं चुनाव जीतता हूं तो मेरी सबसे पहली प्राथमिकता यह होगी कि मैं मुख्य न्यायमूर्ति से मिलकर रिपोर्टिंग और हियरिंग की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का कार्य करूंगा ।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों की तरह मिलने वाली स्वास्थ सुविधाओं के तर्ज पर अधिवक्ताओं को भी कैशलैस ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाए इसके लिए बड़े अस्पतालों को चिन्हित किया जाए और वहां अधिवक्ताओं को निशुल्क उपचार की व्यवस्था दी जाए ।
श्री सिंह ने कहा कि नए अधिवक्ताओं को 5 वर्ष तक एक निश्चित धनराशि दी जाए जिससे वह अपने को न्याय व्यवस्था में स्थापित कर सकें ।
शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि माननीय न्यायालय एवं अधिवक्ताओं के बीच में एक क्रियाशील मंच स्थापित होना आवश्यक है जिससे निरंतर वाद संवाद होता रहे और न्याय व्यवस्था के दोनों पहियों में अच्छा तालमेल बना रहे।
Add Comment