हिंदुत्व की बात करने के कारण धीरेन्द्र शास्त्री का विरोध बर्दास्त नहीं: विष्णुदास
इलाहाबाद । पूज्यपाद जगतगुरु रामानुजाचार्य योगेश्वराचार्य जी महाराज ने आज इलाहाबाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि रामचरित्र मानस का अपमान करने वाले देशद्रोही एवं धर्म द्रोही के खिलाफ संत समाज एकजुट होकर देश के कोने कोने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं ।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है आज राष्ट्र के अंदर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जानबूझकर हिंदू धर्म , हिंदू धार्मिक ग्रंथों और हिंदू धर्माचार्यों का अपमान लगातार किया जा रहा है और देश की सामाजिक एकता और अखंडता को तार-तार किया जा रहा है ऐसे समय में तमाम धर्माचार्य और संत समाज को एकजुट होकर इन धर्म विरोधियों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना अति आवश्यक है। जगद्गुरु योगेश्वराचार्य जी महाराज ने कहा कि अधर्मी स्वामी प्रसाद मौर्य एवं चंद्रशेखर यादव के द्वारा लगातार रामचरितमानस का अपमान किया जा रहा है जो हिंदू और संत समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा ।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अपील किया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी की सदस्यता से बाहर कर दिया जाए अन्यथा संत समाज और हिंदू समाज समाजवादी पार्टी का सामूहिक बहिष्कार करने को मजबूर हो जाएगा ।
योगेश्वराचार्य जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी अपील किया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राष्ट्रद्रोह और धर्मद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजने का कार्य करें ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संत समाज के लोग राजनीति से मतलब नहीं रखते वह धर्म और ईश्वर की आराधना करते हैं उसकी रक्षा करते हैं उसी प्रकार राजनैतिक व्यक्तियों को भी अपनी मर्यादा और सीमा को पहचानना चाहिए वह सिर्फ राजनीति करें और धर्म के खिलाफ कुछ भी बोलने का साहस ना करें अन्यथा धर्माचार्य सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे और उनकी सारी राजनीतिक खत्म हो जाएगी ।
बागेश्वर धाम सरकार के धर्माचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री हिंदुत्व की बात करते हैं और अखंड भारत की बात करते हैं इसलिए राष्ट्र विरोधी लोग उनका अपमान और उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं ।
योगेश्वराचार्य जी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने कभी नहीं कहा कि वह चमत्कार करते हैं।
उन्होंने हमेशा बालाजी साहेब महाराज सब कुछ करते हैं यही कहा है और हमारे ईश्वर भगवान सब कुछ करने में सक्षम है ऐसा एक नहीं अनेकों उदाहरण देखने को मिलते हैं यदि धीरेन्द्र शास्त्री स्वयं को भगवान कहते या कुछ चमत्कार करने की बात करते तो उनको हम झूठे समझते परंतु हमारे अन्य तमाम संतों मुनियों ऋषियों ने ऐसे ऐसे अनेकों चमत्कार किए हैं परंतु कभी किसी ने यह नहीं कहा कि हमने चमत्कार किया है सब ने कहा कि सदा ईश्वर ने यह किया है इसलिए धीरेंद्र शास्त्री को षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की साजिश चल रही है ऐसी साजिश को संत समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा हम खुलकर इन साजिशों का विरोध करेंगे और धीरेन्द्र शास्त्री के साथ खड़े हुए हैं ।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय गोरक्षा पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर विष्णु दास जी महाराज ने कहा कि आज भारतीय संस्कृत और धर्म पर निरंतर आघात हो रहा है यह अत्यंत सोचनीय है । उन्होंने कहाकि जिस संस्कृति के छांव में खेलने को भगवान धरती पर उतर आए उस पर आधात कैसे सहन किया जा सकता है माना कि चमत्कारों को महत्व नहीं दिया जाना चाहिए ना ही हमारा सनातन धर्म ऐसा करना सिखाता है आध्यात्मिक शक्ति का प्रदर्शन हमारे धर्म गुरुओं ने किया है इसकी एक नहीं हजारों उदाहरण इतिहास में है रही बात निष्ठा की तो इसमें कोई दो राय नहीं कि निष्ठा अपने इष्ट में होती है और यह विश्वास रखता है कि वे जो करेंगे अच्छा ही करेंगे बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री जी का विरोध इस आधार पर होता है कि वह हिंदुत्व की बात करते हैं ऐसे विरोधियों का हम खुलकर विरोध करेंगे ।
धीरेंद्र शास्त्री जी व्यास पीठ से विधर्मी गुणगान नहीं करते वे हिंदू समाज में भेदभाव की बातें नहीं करते उनके दरबार में किसी की जाति पूछ कर प्रवेश नहीं दिया जाता वो आदिवासियों के बीच बैठकर भागवत की चर्चा करते हैं वे राष्ट्र और धर्म के प्रहरी के रूप में समाज को जागृत कर रहे हैं इसी लिए धर्मद्रोही और राष्ट्र विरोधी लोग मिल कर उनका विरोध कर उन्हें बदनाम करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संत समाज बराबर से धीरे शास्त्री के साथ खड़ा रहेगा ।
पत्रकार वार्ता को राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्म वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल तिवारी एवं राष्ट्रीय सचिव आशुतोष त्रिपाठी ने भी संबोधित किया ।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश मुख्य महासचिव सौरव शुक्ला प्रदेश सचिव जयवर्धन तिवारी प्रदेश सचिव मनीष पांडे मंडल अध्यक्ष स्वरिका भरद्वाज जिला प्रभारी जूही द्विवेदी जिला अध्यक्ष अलका पांडे मीडिया प्रभारी सुनीता मिश्रा सरला मिश्रा नेहा मिश्रा गौरव पांडे आदि लोग उपस्थित रहे ।
Add Comment