प्रयागराज : महात्मा गांधी के आदर्श और सिद्धांतों पर चलकर ही समाज में फैले विद्वेष को खत्म करते हुए देश को एक सूत्र में पिरोना संभव है ।
12 फरवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय गांधी विचार आंदोलन मंच के राष्ट्रीय संयोजक कस्तूरबा गांधी स्मृति सेवा ट्रस्ट के निदेशक एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मारक समिति के अध्यक्ष अशोक अशोक गांधी ने उक्त विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि आज देश में चारों ओर आग लगी हुई है कहीं जातियों के नाम पर विद्वेष फैलाया जा रहा है तो कहीं धर्म के नाम पर हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश को विखंडित करने का कुत्सित प्रयास चल रहा है परंतु इन सब को रोकने का एक ही तरीका है हम महात्मा गांधी के आदर्शों का अनुपालन करें और उनके बताए रास्ते पर चलकर ही समाज में फैले विदेश को खत्म करना और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोना संभव हो सकता है ।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अपने आश्रम में कभी भी छुआछूत जाति पात ऊंच नीच का भेदभाव नहीं करते थे सभी को एक समान आदर देते थे इसीलिए उन्हें लोगों ने महात्मा और राष्ट्रपिता का दर्जा दिया ।
अशोक गुप्ता गांधी ने कहा कि बहुत सारे लोगों को तो यह भी पता नहीं है कि 12 फरवरी को गांधी स्मृति दिवस क्यों मनाया जाता है लोग उनके जन्मदिवस 2 अक्टूबर और उनकी पुण्यतिथि 30 जनवरी को ही याद करते हैं तो मैं बताना चाहता हूं कि 12 फरवरी को महात्मा गांधी का अस्थि कलश प्रयाग के पावन तट पर पहुंचा था और उनकी अस्थियों का विसर्जन संगम मैं किया गया था इसी दिन को हम लोग महात्मा गाँधी स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं ।
आज प्रातः महात्मा गांधी स्मारक समित के तत्वावधान में भरद्वाज पार्क के सामने बालसन चौराहे पर स्थित गांधी की प्रतिमा पर उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात माघ मेला में स्थित खादी ग्रामोद्योग आयोग के पंडाल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बहुत सारे विद्वत लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । इस संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम अवतार यादव ने किया किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में अशोक गुप्ता गांधी ने अपने विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर सांध्य बेला में जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल संतोष पैलेस में एक सर्व वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अशोक गांधी ने की और कहा कि देश को वैश्य समाज ने बहुत कुछ दिया है चाहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी रहे हो चाहे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो । वैश्य समाज ने देश के संचालन में देश के विकास में देश को उन्नति के पद पर अग्रसारित करने के लिए सबसे ज्यादा टैक्स वैश्य समाज ही देता है आज आवश्यकता है हमें इस समाज को एकत्र करने की इसमें बहुत सारी जातियां उपजातियां हैं परंतु हमें एक होकर रोटी बेटी का संबंध एक-दूसरे से जोड़कर अपनी एकता को सिद्ध करते हुए आगे बढ़ना होगा ।
सम्मेलन को प्रमुख रूप से अजय कुमार गुप्ता रमेश चंद्र केसरवानी सत्य प्रकाश गुप्ता जवाहर लाल गुप्ता रामचंद्र गुप्ता सुरेश चंद गुप्ता दिनेश गुप्ता छेदी प्रबोध मानस सुरेंद्र गुप्ता प्रीतम नगर रतन कुमार केसरी पूर्व चेयरमैन सिरसा रमेश चंद केसरी केसरवानी वैश्य समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जारी से आए बबलू केसरवानी बबलू जारी वरिष्ठ पत्रकार रजनीश केसरवानी हरिओम केसरवानी कोरांव से आये गोपाल बाबू गुप्ता बृजेश केसरवानी राजेश कुमार गुप्ता लाल चंद्र गुप्ता कमल नारायण साहू लाल बाबू साहू गोपाल जी केसरवानी अज्जू केसरवानीू आदि ने संबोधित किया ।
Add Comment