कांगे्रस पार्टी के वरिष्ठï नेता व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रविप्रकाश रावेन्द्र ने कहा है कि चित्रकूट के उपचुनाव में जिस तरह से कांग्रेस की विजय हुयी हेै, उससे यह साफ जाहिर होता है कि अब भातजा दिनों दिन अपना जनाधार खोती जा रही है और जनता उसकी कथनी और करनी का फर्क समझ चुकी है। यहीं हाल नगर निकाय चुनाव में होगा, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होगें।
उक्त बातें पार्टी के महासचिव शाहिद सिद्दीकी के आवास पर नगर निकाय चुनाव के संबंध में आयोजित एक बैठक में रावेन्द्र ने कही, उन्होंने कहा कि अब मोदी के युग की समाप्ति की शुरूआत हो गयी है। देश के अंदर नोटबंदी और जीएसटी को घटने से यह स्पष्टï हो गया है कि भाजपा सरकार जो कह रही थी कि जीएसटी देश के माध्यम व व्यापारियों के हित में है, देश का बड़ा विकास होगा अगर यह बात सच थी तो मोदी सरकार ने 127 चीजों में जीएसटी दर क्यों कम की, गुजरात का चुनाव नजदीक है और वहां पर भाजपा अपना अस्तित्व बचाने के लिये आनन-फानन में जीएसटी की दरें कम करके वहां के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया है लेकिन यह सफल नही होगा। मोदी सरकार 148 उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के लिये रोज नये नियम व कानून बना रही है, घरेलू गैस सिलेंडर में 93 रूपये बढ़ाया है। देश की जनता झूठे वादे करने वाले व जु लें बाज सरकार को आने वाले निकाय चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखायेंगी, कार्यक्रम का संचालन पार्टी के जिला सचिव हेमंत रावत ने किया। इस अवसर पर वीके दीक्षित, सर्व नारायण पाठक, विनोद सिंह, लालजी प्रसाद कुशवाहा, राजाराम भारतीय, उमानाथ पाल, श्याममूर्ति तिवारी, केनई यादव, बड़ृे लाल सहित काफी सं या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।




Add Comment