सिराथू तहसील के ठीक सामने तीन दुकानों को बीतीरात चोरों ने निशाना बना लिया। और सेंध काटकर दुकान में रखा 50 हजार का समान उठा ले गये। सुबह जब दुकान स्वामी को जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत सैनी पुलिस से कर दी। पुलिस लिखा पढ़ीी करके चोरों की तलाश में जुट गई है।
सैनी कोतवाली के गरई निवासी फूलचंद्र का बेटा अनुपम पटेल और शंकरलाल का बेटा रवीन्द्र पटेल सिराथू तहसील के सामने मार्केट में
फ ोटो स्टेट की दुकान खोल रखी है। शाम दोनों दुकान बंद करके अपने-अपने घर चले गए। रात में चोरों ने दोनों की दुकान को निशाना बना लिया और सेंध काटकर अनुपम की दुकान में रखा पांच हजार रुपये का समान समेत रवीन्द्र पटेल की दुकान में रखा कैमरा व हार्डडिस्क समेत दस हजार रुपये का समान पार कर दिया। इतना ही नहीं पड़ोसी गौराहार निवासी शिवपाल के पुत्र नंदू चाय पान की दुकान खोल रखे है। चोरों ने उनके दुकान में सेंध काटकर दस हजार से अधिक का समान उठा ले गए है। सुबह जब दुकान स्वामी को जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद लिखा पढ़ी कर ली है।




Add Comment