इलाहाबाद । सैम हिग्गिंबॉटोम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी और साइंसेज के डेयरी छात्र विपिन कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर पुनीत अरोरा के नेतृत्व में “स्टोरेज के दौरान पीने के पानी में (प्लास्टिक) बोतलों से हानिकारक प्रदूषकों के प्रवासन का विश्लेषण” पर खोज की और पाया की प्लास्टिक बोतलो (पानी या अन्य पेय पदार्थ) को अधिक दिन रखने के बाद प्रयोग करने योग्य नहीं रहता है तथा इसके प्रयोग करने से शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं |
ये सब रिसर्च दिल्ली मैं फिक्की अनुसंधान केंद्र मैं कीं इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र बिहारी लाल रिसर्च डायरेक्टर डॉ शैलेश मार्कर डिपार्टमेंट के समस्त स्टाफ उक्त जानकारी असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ परिमिता खत्री ने दी ।।




Add Comment