ताजा-खबरें
आध्यात्म

ज्योतिष व शास्त्रो के अनुसार नौ आदते आपके जीवन में अवशय होनी चाईए – पढ़े

घरेलू उपचार
१)👉::
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है
कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं . wash basin में ही यह काम कर आया करें ! यश,मान-सम्मान में अभिवृध्दि होगी।

२)👉::
जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.! अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं ! इससे मानसिक शांति बढ़ कर अड़चनें दूर होती हैं।

३)👉::
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को हमेशा स्वच्छ पानी पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.! अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आते।

४)👉::
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों का डटकर सामना कर पाने का सामर्थ्य आ पाता है ! परेशानियां दूर होकर सुकून आता है।
जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को depression, anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं पकड़ पातीं.!

५)👉::
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

६)👉::
उन लोगों का राहु और शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे़ तक फैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जायेगा।

७)👉::
पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.! आनंद बढ़ेगा।

८)👉::
रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.! हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.!
ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!

९)👉..
जूठन बिल्कुल न छोड़ें । ठान लें । एकदम तय कर लें। पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
अन्यथा नौ के नौ गृहों के खराब होने का खतरा सदैव मंडराता रहेगा। कभी कुछ कभी कुछ । करने के काम पड़े रह जायेंगे और समय व पैसा कहां जायेगा पता ही नहीं चलेगा।
🙏
अच्छी बातें बाँटने से दोगुनी तो होती ही हैं
– अच्छी बातों का महत्त्व समझने वालों में आपकी इज़्जत भी बढ़ती है🙏
[14/10, 6:06 PM] Rajneesh Keshrwani Senior Editor: सरकार की योजनाओ को जनता तक पहुंचाने काम बिभाग कर रहा है- केके भगत पीएमजी

जौनपुर। वाराणसी मंडल के पीएमजी (पोष्ट मास्टर जनरल) केके भगत ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओ का क्रियान्वयन हमारी प्रथमिकता है ।उसे जनता तक पहुंचाना अब बिभाग का दायित्व है पोष्ट आफिस अब महज चिट्ठी रजिस्ट्री तक सीमित नही है । सफायी अभियान को जनजन तक पहुंचा कर उसके प्रति जागरूक करना है ।हरियाली एवं वातावरण को शुद्ध रखने हेतु बक्षा रोपण जरूरी है । जौनपुर मे बिभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह समापन कार्यक्रम मे भाग लेने आये थे और यहां पर मीडिया से रूबरू होने पर यह बाते कहा है।

सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को साकार करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना लागू किया गया है ।इस योजना के तहत जमा धनराशि पर 8.3 प्रति० ब्याज दिया जा रहा है इस योजना मे ट्रिपल इनकम टैक्स फ्री है । अप्रैल 17 से अब तक मंडल मे लगभग 45०० खाते खोलवाये गये है। जिसमे अकेले जौनपुर मे लगभग 2617 खाते खुले है जौनपुर मे 421 डाकघर है जहां से इस योजना का संचालन हो रहा है। आज महामेला मे 3583 बचत खाता एवं558 सुकन्या समृद्धि खाता प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा के 10 खाते खोले गये है ।

इन्डिया पोष्ट पेमेन्ट बैंक के नाम से बिभाग पोष्ट आफिस खोल रहा है जहांपर बैक की हर सुविधा ग्राहको को मिलेगी बैंक की तरह रिण भी दिया जायेगा चाहे ब्यापार हो या आवासीय लोन हो यह एक तरह से पोष्ट आफिस का बैंक होगा जौनपुर मे जनवरी १८ तक काम करने लगेगा काम तेजी से चल रहा है । पोष्ट आफिस मे पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोला जा रहा है अब इसके लिए लोगो को भटकना नही पड़ेगा पासपोर्ट यही से बन कर मिल जायेगा । हमारे कर्मचारी मिट्टी का सेम्पुल लेकर अब उसकी जांच करायेगे किसानो को लाभपंहुचाया जायेगा । इस अवसर पर डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी सहित जिले के सह डाक अधीक्षक व इन्सपेक्टर तथा बिभाग के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

About the author

snilive

Add Comment

Click here to post a comment

Videos

Error type: "Forbidden". Error message: "Method doesn't allow unregistered callers (callers without established identity). Please use API Key or other form of API consumer identity to call this API." Domain: "global". Reason: "forbidden".

Did you added your own Google API key? Look at the help.

Check in YouTube if the id youtube belongs to a username. Check the FAQ of the plugin or send error messages to support.