नई दिल्ली । सोशल मीडिया आज के समय में न सिर्फ मनोरंजन और जानकारी का हिस्सा बने हैं, बल्कि अब ये हमारी जरूरत भी बनते जा रहे हैं। जितनी इनकी लोकप्रियता और जरुरत बढ़ती जा रही है, उतना ही इनसे खतरा भी है। लेकिन आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से आपका अकाउंट हैक हो सकता है। ऐसे में हम आपको उन 5 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी अनदेखी आपको मुश्किल में डाल सकती है।
जब भी आप किसी पीसी या स्मार्टफोन से पहली बार ऑनलाइन अकाउंट को लॉग-इन करते हैं तो सिस्टम आपको Remember Password ऑप्शन देता है। ऐसे में कभी भूलकर भी इस पर क्लिक न करें। दरअसल ऐसा करने पर सिस्टम आपका पासवर्ड याद रख लेता है। अगर आप अकाउंट को लॉग-आउट करना भूल जाते हैं तो आपका अकाउंट उस सिस्टम में खुला रहता है। इसके अलावा अगर आप अपने सिस्टम में भी इस ऑप्शन को ऑन रखते हैं, तो कोई भी आपके सिस्टम को एक्सेस करके आपका अकाउंट दे सकता है। इसके अलावा कई तरीके ऐसे भी हैं जहां आपके पासवर्ड के बारे में पता लगाया जा सकता है।
अगर आप किसी दूसरे के सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ब्राउजर पर जाकर ब्राउजर हिस्ट्री को डिलीट कर दें। ऐसा करने पर आपकी सारी जानकारी डिलीट हो जाएगी और उसका गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
अगर आप अपना फोन किसी को बेच रहे हैं, तो सारे सोशल मीडिया एप्स पर जाकर अकाउंट लॉग आउट करें और फिर एप्स को डिलीट कर दें। इसके बाद अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट कर दें। ऐसा करने पर आपका सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रहेगा।
अगर कोई थर्ड पार्टी एप आपसे सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड या यूजरनेम मांगता है, तो भूल कर भी अपने अकाउंट की जानकारी न दें। ऐसा करने पर आपका अकाउंट हैक हो सकता है।
कई बार आपको मैसेज, व्हॉट्सएप, फेसबुक या ट्विटर पर किसी लिंक को क्लिक करने के बदले रिवॉर्ड या कैशबैक का ऑफर लिखा आता है, इन लिंक पर कभी क्लिक न करें। इन लिंक में वायरस या बग हो सकते हैं, जो आपके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर सकते हैं।
Add Comment