ताजा-खबरें
इलाहाबाद

जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस में सुनी सोरांव तहसील की जन समस्यायें

जिलाधिकारी ने सोरांव कस्बे में पानी की निकासी की शिकायत पर स्वयं कस्बे का निरीक्षण किया तथा टीम भेजकर निराकरण का दिया निर्देश
इलाहाबाद । जिलाधिकारी  सुहास एल0वाई0 ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तृतीय मंगलवार को तहसील सोरांव में जनता की समस्याओं को सुना। जिसमें अपर जिलाधिकारी (सी0एस0) अमरपाल सिंह, पी0डी0डी0आर0डी0ए0-डी0पी0 सिंह, डी0डी0ओ0 पी0के0 सिंह, डी0पी0आर0ओ0 ए0के0 त्रिपाठी के अलावा जनपद स्तरीय सारे अधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने आये हुए शिकायतकर्ताओं की प्रत्येक शिकायत को बड़ी गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आदेश दिया। शिकायत कर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उसरही में छः परिवारों को आवास आवंटित किया गया था, राजस्व विभाग द्वारा पट्टा किया गया था और निर्माण कार्य चल रहा था कि कुछ दबंगों द्वारा निर्माण कार्य रोककर आवंटित आवास वालो के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। जिसे जिलाधिकारी ने गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए इन्सपेक्टर सोरांव को मौके पर जाकर निर्माण कार्य को सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के सामने राजस्व से सम्बन्धित ज्यादा मामले आये जिसमें तलाब पर अवैध कब्जा, चकरोड पर अतिक्रमण तथा ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा, बिजली विभाग की शिकायत शिकायतकर्ताओं के द्वारा की गयी कि बिजली बिल की अनियमितता पर अधिशाषी अभियन्ता को ठीक कराने का निर्देश दिया तथा शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत की गयी कि सरकारी राशन की दुकान में अनियमितता की जा रही है। जिसपर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिये। जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को सचेत किया कि प्रत्येक शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र को गहनता के साथ पढ़ते हुए मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढ़िलाई कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस  के बाद जिलाधिकारी ने वीडीओ सोरांव, होलागढ़, मऊआइमा, कौड़िहार की बैठक ली और स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अन्तर्गत शौचालय की प्रगति की जानकारी ली तथा वहां से मौके पर निरीक्षण के लिए निकल गये।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ग्राम सभा दादूपुर पहुंचे, वहां पर मौके पर जाकर शौचालय का निरीक्षण किया कि मानक के अनुसार कार्य हो रहा है कि नही जिसमें शौचालय निर्माण का कार्य संतोष जनक मिला। इसके बाद जिलाधिकारी के यहां ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत किया गया कि सोरांव कस्बें की नाली चोक हो गयी है, जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे और वहां प्रधान तथा स्वयं पैदल चल कर कस्बे का जायजा लिया और उन्होंने एन0एच0आई0 द्वारा बनायें जा रहे रोड चैड़ीकरण के कारण मालवा साफ करने तथा एन0एच0आई0 टीम को कल मौके पर जाकर निराकरण करने का निर्देश दिया।

 

 

About the author

snilive

Add Comment

Click here to post a comment

Videos

Error type: "Forbidden". Error message: "Method doesn't allow unregistered callers (callers without established identity). Please use API Key or other form of API consumer identity to call this API." Domain: "global". Reason: "forbidden".

Did you added your own Google API key? Look at the help.

Check in YouTube if the id youtube belongs to a username. Check the FAQ of the plugin or send error messages to support.