ताजा-खबरें
इलाहाबाद राज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कुम्भ 2019 के कार्यक्रमों का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने किया स्वच्छाग्रहियों एवं स्वच्छता कर्मिंयों को सम्मानित 

सांकृतिक विभाग के वेबसाइट का किया लोकार्पण, कुम्भ मेला पर बनी लघु फिल्म एवं कुम्भ काफीटेबल बुक का विमोचन, बैंक आफ बड़ौदा के शाखा/एटीएम का उद्घाटन किया 

24004.88 लाख रू0 की धनराशि के 81 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री  ने किया लोकार्पण 
कुम्भ मेला की तैयारियों एवं स्वच्छता के बेहतर व्यवस्था पर अधिकारियों की सराहना की, दिलाया स्वच्छता की शपथ

अक्षयवट जाकर किया दर्शन एवं परिक्रमा
मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनसामान्य के लिए अक्षयवट दर्शन खोले जाने का किया शुभारम्भ

मेला क्षेत्र में स्थापित अत्याधुनिक मीडिया सेन्टर का मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया शुभारम्भ
संस्कृति ग्राम, संस्कृति विभाग के चित्रों की मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी सराहना

प्रयागराज ।  उ0प्र0 के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान  कुम्भ 2019 के तहत प्रयागराज के खुशरोबाग के आधुनिकीकरण, सुद्ढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया। इन कार्यों की कुल लागत 1264.10 लाख रूपये है। मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ उप मुख्यमत्रंी श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं पर्यटन मंत्री डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री  ने खुशरोबाग का भ्रमण करते हुए करायें गये कार्यों का अवलोकन किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों से भी जानकारी लेते रहे। उन्होंने खुशरोबाग में अमरूद के पौधे के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री जी चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्कूली बच्चों की मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा वहां पर उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज के गौरव को बताते हुए उन्होंने कहा कि कुम्भ के इतिहास में यह प्रथम बार हो रहा है कि स्वयं मा0 प्रधानमंत्री जी ने स्वयं प्रयागराज की धरती पर गंगा पूजन कर इस विश्व के सबसे बड़ें आयोजन कुम्भ की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि इस कुम्भ के भव्य आयोजन को देखने के लिए विभिन्न देशों के राजदूतों ने संगम क्षेत्र का भ्रमण किया तथा अपने राष्ट्रध्वजों को बड़ी शान के साथ फहराया। उन्होंने कहा कि कुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज में विभिन्न विकास के स्थायी कार्य कराये गये है, जो कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को एक नया अनुभव देंगे। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता के संकल्प को इस कुम्भ मेले में साकार किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न प्रकार के आधुनिक सफाई, उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि 450 वर्षों के बाद अक्षयवट एवं सरस्वती कूप आम जन के दर्शन हेतु खोला जा रहा है, आप सब भी अपने माता-पिता के साथ सरस्वती कूप एवं अक्षयवट के दर्शन करने जाये।
मा0 मुख्यमंत्री जी चंद्रशेखर आजाद पार्क से निकलकर कीड़गंज में निर्मल अखाड़ा के संतनिवास भवन का उद्घाटन किया तथा वहीं पर आयोजित प्रार्थना सभा में प्रतिभाग किया। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी अक्षयवट पहुंचे, जहां पर उन्होंने जनसाामान्य के भ्रमण एवं दर्शन के लिए खोले जाने की शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वयं भी अक्षयवट का दर्शन किया तथा परिक्रमा भी की। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी ने सरस्वती कूप का दर्शन किया एवं मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन किया तथा आरती भी की। वहां से निकलकर मा0 मुख्यमंत्री जी मेला क्षेत्र में स्थापित कम्प्यूटरीकृत खोया-पाया केन्द्र का फीता काटकर शुभारम्भ भी किया तथा उन्होंने खोया-पाया केन्द्र में लगे कक्षों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनन्द से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी कम्प्यूटरीकृत खोया-पाया केन्द्र के समीप बने वर्चूअल रियल्टी कियोस्क भी पहुंचे तथा वहां भी फीता काटते हुए शुभारम्भ किया। इस वर्चूअल रियल्टी कियोस्क में पूरे मेला क्षेत्र को देखा जा सकता है।
मा0 मुख्यमंत्री जी वहां से निकलकर मेला क्षेत्र में स्थापित गंगा पण्डाल पहुंचे, जहां पर उन्होंने 81 परियोजनाओं के लिए 24004.88 लाख रू0 की धनराशि की सौगात प्रयागराज को दी। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भव्य, दिव्य एवं सुरक्षित कुम्भ को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के लिए अधिकारियों के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलायी और कहा कि स्वच्छ कुम्भ पर गर्व है। मुख्यमंत्री जी ने कुम्भ मेला स्थित विशाल एवं भव्य गंगा पण्डाल में सफाई कर्मिंयों को स्वच्छता किट देकर तथा स्वच्छाग्रहियों को स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने संस्कृति विभाग के वेबसाइट का लोकार्पण किया तथा कुम्भ मेला पर बनी लघु फिल्म को देखा एवं कुम्भ काफीटेबल बुक का भी विमोचन किया। इसके अलावा बैंक आफ बड़ौदा द्वारा कुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए की गई विभिन्न बैकिंग सुविधाओं का भी शुभारम्भ किया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता के लिए स्वच्छाग्रहियों और सफाई कर्मिंयों का ह्रदय से स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उनको कुम्भ के महापर्व के नींव का पत्थर बताया। इसी कड़ी में कहा कि किसी भवन के लिये नींव का मजबूत होना जितना जरूरी है उसी तरह किसी भी आयोजन के दिव्यता एवं भव्यता के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना उतना ही आवश्यक है। कुम्भ मेले में स्वच्छता के लिए 10 हजार से अधिक सफाई कर्मीं लगाये गये है, जिनकी सफाई में बड़ी भूमिका है। स्वच्छता के लिए अन्य लोगो को भी प्रेरित करने पर बल देते हुए कहा कि दिव्य, भव्य एवं स्वच्छ कुम्भ की परिकल्पना को साकार करें। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में प्रयागराज की चमकती-दमकती एवं सुन्दर स्वरूप दिखायी दे रही है। मुख्यमंत्री जी ने मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनन्द, अपर पुलिस महानिदेशक, डीआईजी कुम्भ मेला सहित मेला की व्यवस्था से जुड़े अन्य सम्बन्धित विभागों के कार्यों की और व्यवस्था की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कुम्भ की ब्र्रांडिंग में मीडिया की भूमिका की भी सराहना की। मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज की धार्मिंक, सांस्कृतिक, पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व को को रेखांकित करते हुए प्रयागराज में वास्तव में गंगा यमुना एवं अर्दश्य सरस्वती की त्रिवेणी जिस आस्था के कारण देश दुनिया के करोड़ों लोग कुम्भ के आकर्षण के कारण खींचे चले आते है, उस आस्था का सम्मान बरकरार रखने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि कुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कुम्भ का एक सकारात्मक संदेश दुनिया में पहुंचाने के लिए मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया और तीर्थराज प्रयाग के कुम्भ मेला में सभी श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
मा0 मुख्यमंत्री जी मेला क्षेत्र में स्थापित मीडिया सेन्टर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अत्यधुनिक तकनीकी से लैस मीडिया सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा मीडिया सेन्टर में बने कक्षों का निरीक्षण किया। निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश श्री शिशिर से मीडिया सेन्टर के कार्यों के संचालन के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी ली। मा0 मुख्यमंत्री जी ने मीडिया से वार्ता भी की। प्रेस की ओर से अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश अवस्थी ने मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। मीडिया सेन्टर में ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, प्रयागराज कुम्भ मेला प्राधिकरण तथा पर्यटन विभाग के द्वारा कुम्भ के सम्बन्ध में प्रकाशित की गयी पुस्तकों का विमोचन भी किया।
उन्होंने दैनिक जागरण समाचार पत्र के कुम्भ पर आधारित प्रकाशन का विमोचन भी किया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने मीडिया से वार्ता के दौरान कुम्भ 2019 की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुये कहा  िकवह कुम्भ हर प्रकार से अबतक का सबसे भव्य एवं दिव्य कुम्भ है। उन्होंने इसकी सफलता के लिये मीडिया के सहयोग का अभिनंदन किया। मा0 मुख्यमंत्री जी मीडिया सेन्टर से निकलकर त्रिवेणी पुष्प पहंुचे, जहां पर उन्होंने त्रिवेणी पुष्प के  पुनरोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया तथा त्रिवेणी पुष्प का भ्रमण भी उनके द्वारा किया गया। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी संस्कृति ग्राम पहुंचे तथा दीप प्रज्जवलित कर संस्कृति ग्राम का अवलोकन किया तथा संस्कृति विभाग  के चित्रों की प्रदर्शन का उनके द्वारा उद्घाटन किया। अपर मुख्य सचिव पर्यटन एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी जी ने मा0 मुख्यमंत्री जी को संस्कृति ग्राम में लगे प्रदर्शनी तथा चित्रों का व्यापक रूप से जानकारी दी गयी, जिसमें अपर मुख्य सचिव द्वारा उन्हें सल्लतनतकाल, वैदिक काल, सिंधु घाटी सभ्यता, रामायण, महाभारत आदि प्राचीन संस्कृति पर आधारित बनाये गये प्रदर्शनी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी कुम्भ के दृष्टिगत बनायी गयी टेंट सिटी का भ्रमण करने पहुंचे, जहां पर उन्हें अपर मुख्य सचिव द्वारा टेंट सिटी की जानकारी दी गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने टेंट सिटी में ही हवन आदि धार्मिंक अनुष्ठान की की गयी व्यवस्था को भी देखा। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी जगतगुरू स्वामी हंसदेवाचार्य जी महाराज के शिविर पहुंचे, जहां पर उन्होंने शिविर का उद्घाटन किया तथा शिविर में आयोजित धार्मिंक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

About the author

snilive

Add Comment

Click here to post a comment

Videos

Error type: "Forbidden". Error message: "Method doesn't allow unregistered callers (callers without established identity). Please use API Key or other form of API consumer identity to call this API." Domain: "global". Reason: "forbidden".

Did you added your own Google API key? Look at the help.

Check in YouTube if the id youtube belongs to a username. Check the FAQ of the plugin or send error messages to support.