ताजा-खबरें
अनकटैगराइड्ज इलाहाबाद

स्वतंत्रता संग्राम की अविस्मरणीय घटना काकोरी कांड के शहीदों, सजायाफ्ता क्रांतिकारियों का भावपूर्ण स्मरण

 

इलाहाबाद १९ दिसम्बर |  अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति के तत्वावधान में आज आजाद पार्क प्रतिमा के समक्ष काकोरी काण्ड के अमर शहीदों व सजायाफ्ताओं की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुआ।

प्रारम्भ में शहादत स्थल आजाद प्रतिमा पर अमर शहीद ठा0 रोशन सिंह, पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेन्द्र लाहिणी अमर रहें, शहीदों के क्रान्तिकारी परम्परा अमर रहे आदि गगनभेदी नारों से आजाद पार्क गूंज उठा तत्पश्चात चारेां दिवंगत शहीदों के तैल चित्र पर  एस0एन0 साबत, अपर पुलिस महानिदेशक इलाहाबाद जोन व डा0 नरेन्द्र कु0 सिंह गौड़, पूर्व शिक्षा मंत्री सहित गणमान्य नागरिकों ने माला फूल चढ़ाकर काकोरी कांड के शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया। तत्पश्चात उ0प्र0 में सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने 21 गन शाट फायर कर, सम्मान गारद द्वारा सलामी व पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र भक्ति ध्वनि बजाकर उ0प्र0 शासन की ओर से सम्मान प्रकट किया।

जनपद के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभत्तिपूर्ण गायन, वादन, नृत्य व लघु नाटिका का मंचन कर अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। कार्यक्रम में आकाशवाणी के रेनूराज सिंह, रश्मी शुक्ला, अकबर इलाहाबादी के पौत्र नजीब इलाहाबादी तथा दिनेश पाण्डेय उर्फ नजर इलाहाबादी ने देशभक्तिपूर्ण स्वरचित रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम के मख्य अतिथि डा0 नरेन्द्र कुमार सिंह गौड़ पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री उ0प्र0 शासन ने युवकों को शहीदों की तरह देश के लिए जियें तथा स्वाभिमान के लिए कार्य करने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि  एस0एन0 साबत, अपर पुलिस महानिदेशक, इलाहाबाद जोन ने अपने उद्बोधन में कहा कि अमर शहीद ठा0 रोशन सिंह, पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व राजेन्द्र लाहिणी का सारा राष्ट्र कृतज्ञ है। हिन्दू मुस्लिम सब भारतवासी भाई-भाई के नारे को सही अमली जामा पहनाया था अशफाक उल्ला खां को अंग्रेजों ने बहुत प्रलोभन दिया था उन्होंने सब ठुकरा कर फांसी का फन्दा चूम किया। उस समय क्रान्तिकारियों का लक्ष्य शौके शहादत ही होता था। शहादत दिवस पर सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को सैल्यूट करता हूं जिनकी बदौलत हम आजाद हुए तथा खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में एक प्रस्ताव उपस्थित सदस्यों ने एस0आर0एन0 अस्पताल परिसर (तत्कालीन मलाका जेल परिसर) में डा0 रोशन सिंह का बैरक व फांसी घर डेढ़ वर्ष पूर्व डा0 एस0पी0 सिंह प्राचार्य, मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, इलाहाबाद द्वारा जमींदोज कर नेस्तनाबूद कर देने वाले कृत्य की भत्र्सना की गयी तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग से मलाका जेल के शेष जगह का शहीद रोशन सिंह की की स्मृति बड़ा स्मारक व पार्क बनाया जाय।
विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय  ने अमर शहीद देश की आजादी के संग्राम की नींव के पत्थर हैं उन्हें याद करके हम अपने जीवन को स्वाभिमान की सुगंध भर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए राजू जायसवाल मरकरी ने  कहा की क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश खजाना लूटकर अंग्रेजों को खुली चुनौती दे दी थी जिससे अंग्रेज बोखला  गये। काकोरी काण्ड में कई बेगुनाहों को भी फंसाया गया।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव राज बहादुर गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापित प्रो0  बल्लभ मिश्र  ने किया। सर्वश्री प्रभाशंकर पाण्डेय, पूर्व विधायक, शशी वाष्र्णेय, के0बी0 तिवारी एडवोकेट, विशाल गुप्ता, डा0 कमलाकर सिंह, डा0 आर0एम0 गुप्ता, महेश त्रिपाठी, अनिल कुमार चीफ वार्डेन, सरदार अजीत सिंह, अतुल राय, प्रदीप मुखर्जी, उपेन्द्र नाथ सिंह, भागवत प्रसाद क्रांतिकारी बिगुलर, किरन जयहिन्द, ज्योति सिंह, निशी गुप्ता, अल्पना सहाय, सन्जू त्रिपाठी, प्रीति शुक्ला, शिखा कनौजिया आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।

About the author

snilive

Add Comment

Click here to post a comment

Videos

Error type: "Forbidden". Error message: "Method doesn't allow unregistered callers (callers without established identity). Please use API Key or other form of API consumer identity to call this API." Domain: "global". Reason: "forbidden".

Did you added your own Google API key? Look at the help.

Check in YouTube if the id youtube belongs to a username. Check the FAQ of the plugin or send error messages to support.